प्रेस नोट
*जनहित की मांगों के समर्थन में सिंधिया जी का सड़क पर उतरने के बयान को मुद्दा बनाकर गुटबाजी को बैवजह तुल दिया जा रहा है - महावर*
*कमलनाथजी इंदिराजी, राजीवजी, सोनियाजी की तरह त्याग की मिसाल कायम करें*
इंदौर / मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक एवं बुनियादी कांग्रेस नेता प्रकाश महावर कोली ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पुर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, भाजपा ने भी उन्हें टारगेट कर अपना चुनाव प्रचार किया, श्री सिंधिया ने जनहित के मुद्दों पर जनता के साथ सड़क पर उतरने की बात कही वह सरकार के खिलाफ नहीं होकर केवल अपने समर्थकों का होसला बढाने के लिए था, लेकिन विडम्बना यह है कि मीडिया और विपक्ष ने मिलकर सिंधिया जी के बयान को बेवजह ही तुल देने का काम किया है, इसे हम कांग्रेसी भी तुल देने में लग गये हैं। इससे गुटबाजी को ही बड़ावा मिल रहा है, और कांग्रेस का बुनियादी कार्यकर्ता हताहत और परेशान हो रहा है।
*कमलनाथजी सोनियाजी के त्याग का अनुसरण करें*
बुनियादी कांग्रेस नेता प्रकाश महावर कोली ने अपने बयांन में कहा कि प्रदेश के यशस्वी जननायक मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी प्रदेश के विकास एवं जनहित में बहुत ही अच्छा काम कर रहें हें, कमलनाथजी के काम से प्रदेश की जनता खुश भी है, लेकिन कांग्रेस का बुनियादी कार्यकर्ताऑ का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा ही त्त्याग और बलिदान की मिशाल पैश की है, इन्दिराजी और राजीवजी ने अपने प्राणॉ की आहुति देकर एवं सोनियाजी ने प्रधानमंत्री पद का त्याग कर त्याग व बलिदान की मिसाल पैदा की उसी तरह कमलनाथजी को भी स्वयं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देकर मिसाल कायम करना चाहिए और सरकार बनाने मैं अहम्ं योगदान देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपना चाहिए। ताकि कांग्रेस की एकता कायम रह सके।
*बड़े नेताओं की गुटबाजी से छोटे कार्यकर्ता हो रहे हैं हतौत्सहीत*
बुनियादी कांग्रेस नेता प्रकाश महावर कोली ने कहा की कांग्रेस का छोटे से छोटा कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर समर्पण की भावना से काम करने को आतुर है, लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है की बड़े नेता अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये आपस मैं बयांन बाजी करते हैं, मीडिया और विपक्ष उसे हवा देते हैं और छोटा कार्यकर्ता परेशान होता है।
भवदीय
*प्रकाश महावर कोली*
प्रदेश संयोजक
मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग
कमलनाथजी सोनियाजी के त्याग से प्रेरणा लेकर मिसाल कायम करें