समाचार
*केन्द्र सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस का 15 फरवरी को आयोजित धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर रणनीति तय*
*धरना प्रदर्शन में भाग लेने इन्दौर से बड़ी संख्या में जाएंगे दलित नेता*
इन्दौर (भोपाल) / प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन के सभाकक्ष में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी एवं राज्यसभा सदस्य (सांसद) राजमणि पटेल की अध्यक्षता में एक अतिआवश्यक बैठक आहूत हुई, जिसमें आगामी 15 फरवरी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को भाजपा द्वारा समाप्त किये जाने के विरोध में होने वाले धरना-प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर रणनीति तय की गई।
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री चौधरी एवं प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष श्री पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि यह प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन राजधानी भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहा स्थित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समीप पूर्वान्ह 11.30 बजे आयोजित होगा। इस धरना प्रदर्शन को सफल और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
बैठक में चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह, डाॅ. विनीत कुमार, प्रदेश प्रभारी दलित शक्ति इंजी. बी.डी. कोटिया, इंजी. कमल चौधरी प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति विभाग के अलावा कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*इन्दौर से भी बड़ी संख्या में दलित वर्ग के पदाधिकारी हिस्सा लेने भोपाल जाएंगे*
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक प्रकाश महावर कोली, भूपेन्द्र चौहान (पार्षद), शहर अध्यक्ष दिलीप सुराग (पूर्व पार्षद) ने अपने संयुक्त प्रेस बयान में बताया कि धर्म एवं जातिवाद के नाम पर दलितों को गुमराह करने वाले आर एस एस एवं भाजपा हिन्दुत्व के नाम पर तो दलितों को संगठित होने की बात करती है, लेकिन जब उनके हक और संवैधानिक अधिकारों का समय आता है तो भाजपा दलितों के मिलने वाले आरक्षण का विरोल ही नहीं करते बल्कि आरक्षण समाप्त करने की साजिश करने लग जाते हैं। दलित वर्ग भाजपा और संघ की षडयंत्रकारी नीतियों को पूरी तरह से समझ चुका है और वह इनके किसी भी बहकावे में नहीं आने वाला है, प्रदेश कांग्रेस द्वारा 15 फरवरी को भोपाल में आयोजित कांग्रेस के आरक्षण विरोधी धरना प्रदर्शन का समर्थन इन्दौर के दलित वर्ग ने करते हुए धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस दलित नेता मुकेश झांझोट, प्रकाश महावर कोली, भूपेन्द्र चौहान, दिलीप सुरागे, वीरु झांझोट, राकेश निर्मल, ब्रजराज सोनकर, यतीन्द्र वर्मा आदि ने दलित वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से भोपाल में आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
श्रीमान संपादक महोदय
प्रकाशनार्थ प्रेषित
भवदीय
*(प्रकाश महावर कोली)*
प्रदेश संयोजक
*मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग*
मो. 9009677768
आरक्षण विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन 15 फरवरी को