*कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक धरोहर है महापुरुषों की प्रेरणा - पी. सी. शर्मा*
*134 साल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी ने कांग्रेसजनों का मन मोह लिया*
इन्दौर र(युग का इंसाफ)। को आजादी के लिए त्याग, तपस्या और बलिदान देकर भारत के गौरवशाली इतिहास को धरोहर के रूप में सहेजने वाली कांग्रेस का 134 वां स्थापना दिवस प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर इन्दौर से संचालित इलेक्शन सिंडीकेट के माध्यम से कांग्रेस के स्थापना वर्ष 1885 से अभी तक के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी लगाई गई, इस चित्रमयी प्रदर्शनी का उदघाटन मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चन्द्रप्रभाष शेखर ने की। इस अवसर पर इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इलेक्शन सिंडीकेट के वाइस चेयरमैन चेयरमैन प्रकाश महावर कोली ने एवं प्रमुख समन्वयक विकास जोशी ने आभार माना।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी कांग्रेस की विचार धारा एव॔ अध्यक्षगणो की ऐतिहासिक जानकारी कांग्रेसजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से इलेक्शन सिंडीकेट ने लगाई यह सराहनीय कार्य है, यह कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक प्रेरणादायी धरोहर है, ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन प्रदेश के प्रत्येक जिलों में लगाने का प्रयास करेंगें। प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में त्याग, तपस्या और बलिदान देकर भारत को आजादी दिलाने में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले महापुरुषों ने कांग्रेस की बागडोर सम्भाली ऐसी प्रेरणादायी धरोहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश व उल्लास का संचार करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चन्द्रप्रभाष शेखर ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी
से एक नई परम्परा की शुरूआत हुई है, यह परम्परा निरंतर जारी रहेगी।
इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत को कांग्रेस मुक्त करने की बात करने वालों को हम बताना चाहते हैं कि जिन्होंने दीपक चुनाव चिन्ह को त्याग दिया, हमारा दीपक बावरिया प्रदेश के प्रभारी के रूप में कांग्रेस की ज्योत जला रहे हैं। इसी प्रकार हमारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मैडम भीकाजी कामा जिन्होंने जर्मनी के स्टुटगार्ट में कांग्रेस का ध्वज लहराता था, जिसमें आठ कमल के फूल थे, उनमें से एक इन्होंने चुरा लिया, इनके कमलों का बाप कमलनाथ हमारे प्रदेश के चहुमुखी विकास की गंगा बहा रहा है। हम इनको छोड़ते नहीं हैं और ये भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने की बात करते हैं।
इस अवसर पर इन्दौर के सर्वश्री संजय झरबडे, शर्मिला अभय धौलपुरे, कविता कुशवाह, पी. के. उपाध्याय, बाबू खान, शंकर राव, सुनील अवधिया, संजय शुक्ला, रविद्र विश्वकर्मा, किरण जैन, प्रहलाद महावर, ओम चौधरी, रविन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे ।
भवदीय
प्रकाश महावर कोली
वाइस चेयरमैन
इलेक्शन सिंडीकेट, इन्दौर
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय भोपाल मे लगी प्रदर्शनी