आग लगाने का बयान कैलास विजयवर्गीय की साम्प्रदायिक संस्कृति

*कैलाश विजयवर्गीय का बयान, खिसयाई बिल्ली खंम्बा नोचे के मुहावरे को चरितार्थ करता है - महावर* 
*भाजपा के सत्ता से हटते ही कैलाश ने अपनी साम्प्रदायिक संस्कृति का परिचय देना शुरु किया*
इन्दौर (युग का इंसाफ)। मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक एवं इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी के स्थायीमंत्री प्रकाश महावर कोली ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बयान को कैलास का मानसिक दिवालियापन बताते हुए उन्हें साम्प्रदायिक संस्कृति को बढ़ावा देने वाला बताया है।   
यहां जारी अपने प्रेस बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि संघ और भाजपा की संस्कृति भड़काने और फूट डालो राज करो की रही है, साम्प्रदायिकता इनकी संस्कृति रही है, ऐसे में संघ और भाजपा से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से शांति, सदभाव और समभाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है, देश भर में नागरिकता कानून को लेकर माहोल गर्म है, इन्दौर में धारा 144 लगी है, ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एसडीएम के समक्ष यह धमकी देना कि हमारे संघ के पदाधिकारी इन्दौर में नहीं होते तो आग लगा देता, कैलाश विजयवर्गीय का दिवालिया पन ही नहीं अपितु उनकी साम्प्रदायिक संस्कृति को भी दर्शाता है। 
महावर ने कहा कहा कि कैलास विजयवर्गीय अपने राजनैतिक जीवन में विवादित ही रहे हैं, वे जब पहली बार विधानसभा क्षेत्र 4 से विधायक थे, तब उन्होंने छत्रीपुरा थाने के थाना प्रभारी के साथ मार पीट की, इसी प्रकार एल.आई.जी थाना क्षेत्र में संघ कार्यकर्ताओं के साथ मार पीट कर उन्हें खदेड़ने का काम किया, तथा उन्होंने अपने गुर्गों के जरिए कांग्रेस के जमीनी एवं ऊर्जावान नेता देवेन्द्र यादव एवं उनके समर्थकों के साथ परदेशीपुरा थाने में घुस कर मार पीट करवाई, अब जब प्रदेश की कमलनाथ सरकार इन्दौर शहर में भूमाफिया एवं गुण्डों के खिलाफ अभियान चलाकर माफियाराज को खत्म कर रही है, ऐसे में शांति, सौहार्द एवं समभाव के शहर इन्दौर को जलाने की बात कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं यह उनके साम्प्रदायिक होने का सबूत है। कांग्रेस नेता प्रकाश महावर ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
*भवदीय*
*प्रकाश महावर कोली*
प्रदेश संयोजक
*मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग*