<no title>

*झलकारी जयंती महोत्सव 15 दिसम्बर को*
 *सामाजिक संदर्भ में राष्ट्रीय संगोष्ठी, झलकारी  अलंकरण समारोह होंगे समारोह के मुख्य आकर्षण*
----------------------------------
*झलकारीदेवी के वंशजों के साथ ही कोली समाज की पांच उत्कृष्ठ समाजसेवी महिलाओं का होगा सम्मान*
      *इन्दौर / स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा एवं कोली/कोरी समाज की वीरांगना झलकारी बाई की 189वीं जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ एवं मध्यप्रदेश कोली/कोरी समाज के तत्वावधान 15 दिसम्बर को राजेन्द्र माथुर सभागृह, इन्दौर प्रेस क्लब, एमजी रोड़, इन्दौर में सामाजिक सन्दर्भ में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अलंकरण समारोह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवरजी भाई बावलियाजी के मुख्य आतिथ्य में होगा। महोत्सव में वीरांगना झलकारीदेवी के वंशजों के साथ ही समाज की पांच उत्कृष्ठ समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।* 
         उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, राष्ट्रीय महामंत्री यतीन्द्र वर्मा, दिलीप खंडेलवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रहलाद टाटवाल एवं मध्यप्रदेश वीरांगना झलकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ बोरिया ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम आन्दोलन में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की दुर्गा सेना की सेनापति जिन्होंने  फिरंगी अंग्रेज दुश्मनों से लोहा लेकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जान बचाने वाली वीरांगना झलकारी बाई जिन्होंने मात्र 12 साल की उम्र में एक खूंखार चीते का वध किया, तथा ऐसी वीर साहसी एवं पराक्रमी अमर शहीद नायिका वीरांगना झलकारीबाई की जयंती अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ विगत 22 वर्षों से लगातार झलकारी जयंती का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। महासंघ के तत्वावधान में 15 दिसम्बर 2019 को प्रादेशिक स्तर पर झलकारी जयंती महोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। महोत्सव का पहला सत्र सुबह 11.00 बजे होगा जिसमें सामाजिक संदर्भ में राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रख्यात एडव्होकेट श्री आनंद मोहन माथुर, इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमेन श्री राजदत्त शर्मा, युवा प्रखर वक्ता श्री रवि वर्मा, प्रखर वक्ता एवं दलित नेत्री श्रीमती पूनम कोठार का विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होगा। द्वितीय सत्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवरजी भाई बावलियाजी के मुख्य आतिथ्य में वीरांगना झलकारी देवी के वंशजों के साथ ही समाज की पांच उत्कृष्ट समाजसेवी महिलाओं को वीरांगना झलकारी अलंकरण समारोह के तहत अलंकृत किया जाएगा। अलंकरण से सम्मानित होने वाली उत्कृष्ठ समाजसेवी महिलाओं में देवास की डीएसपी सुश्री लक्ष्मी सेतिया, डिप्टी कलेक्टर देवास सुश्री शिवानी तरेटिया, उज्जैन की वरिष्ठ समाजसेवी एवं संत कबीर कोरी/कोली समाज महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनिता भिटोरिया एवं महाराष्ट्र प्रदेश कोली समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हीरामणी पुरवईया होंगी, इसी अवसर पर वीरांगना झलकारीबाई के वंशजों झांसी निवासी श्री हिर्देश वर्मा, श्री धीरेन्द्र वर्मा का भी सम्मान किया जाएगा। 
      महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली एवं प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ बोरिया ने बताया कि झलकारी अलंकरण में  मध्यप्रदेश सहित गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश,  उत्तरप्रदेश, उतराखंड राज्य के जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के अनेक मंत्रियों शामिल होगें।
भवदीय 
*यतीन्द्र वर्मा*
राष्ट्रीय महासचिव 
अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ 
मोबा. 9009677768 / 8983510000