*कांग्रेस स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी पीसीसी कार्यालय में*
इन्दौर / कांग्रेस के 184 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन, शिवाजी नगर, भोपाल में इन्दौर से संचालित इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा के नेतृत्व में 28 दिसम्बर को कांग्रेस के स्थापना वर्ष 1885 से लेकर वर्तमान तक 62 अध्यक्ष रहे हैं, इन सबकी चित्रमयी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का उदघाटन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल, प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चन्द्रप्रभाष शेखर करेंगे, इस अवसर पर विशेष अतिथी के रुप में प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री राजीवसिंह उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए इलेक्शन सिंडीकेट के वाईस चेयरमैन प्रकाश महावर कोली एवं लीगल समन्वयक संजय झरबडे ने बताया कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का इतिहास एवं अपने संगठनात्मक राष्ट्रीय अध्यक्षों से परिचय हो इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में इन्दौर से संचालित इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन, शिवाजी नगर, भोपाल में दिनांक 28 दिसम्बर को कांग्रेस की स्थापना वर्ष से वर्तमान अध्यक्ष एवं सभापतियों की चित्रमयी प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। प्रदर्शनी का उदघाटन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चन्द्रप्रभाष शेखर की अध्यक्षता में करेंगे। प्रदर्शनी के दौरान चुनाव व्यवस्थापन, संचालन व समन्वय हो इस सम्बंध में लिखित दस्तावेज भी कार्यकर्ताओं के अवलोकनार्थ रखें जाएंगे।
इस अवसर पर सर्वश्री संदीप ओझा, राजीव शर्मा, पी. के. उपाध्याय, विकास जोशी, अभय धौलपुरे, सुनील अवधिया, गौतम वाकोडे, कृष्णा काकडे, संजय शुक्ला, श्रीमती शर्मिला धौलपुरे आदि उपस्थित रहेंगी।
----------------------------
चित्र में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चन्द्रप्रभाष शेखर से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन, शिवाजी नगर में 28 दिसम्बर कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी लगाए जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा, वाइस चेयरमैन प्रकाश महावर कोली, संजय झरबडे, विकास जोशी एवं बाबू खान।
------------------------------
भवदीय
*प्रकाश महावर कोली*
वाइस चेयरमैन
इलेक्शन सिंडीकेट
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्षों की चित्रमयी प्रदर्शनी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में