झलकारी जयंती महोत्सव पखवाडे का शुभारंभ

*वीरांगना झलकारी बाई के त्याग व बलिदानी आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं - महावर*
*कोली/कोरी समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर वीरांगना झलकारीबाई को पुष्पांजलि अर्पित की* 
इन्दौर / अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ एवं सर्व कोली/कोरी समाज  के संयुक्त तत्वाधान में आज वीरांगना झलकारी बाई की189वीं जयंती के अवसर पर झलकारी द्वार नेहरू नगर पर कोली/कोरी समाज ने माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित कर वीरांगना झलकारीबाई का स्मरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वीरांगना महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति वरिष्ठ समाजसेवी एवं इतिहासकार श्री आर.सी. भस्नेईया ने की।
इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने कहा कि कोली समाज ने देश ही नहीं विश्व की शांति के लिए एवं देश की आजादी के लिए कई महापुरुष एवं वीरांगना को दिए हैं, विश्व शांति के लिए जहां तथागत भगवान गौतम बुद्ध का नाम अजर अमर है, वहीं देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना झलकारी बाई ने त्याग और बलिदान का उदाहरण देकर स्वतंत्रता के आंदोलन में अपनी अलग पहचान बनाई है वीरांगना झलकारी बाई के अदम्य, शौर्य, साहस, बलिदान  त्याग और बलिदान से हमें प्रेरणा लेकर सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में न केवल सकारात्मकता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है वहीं उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी सार्थक बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर. सी. भस्नेइया ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने मात्र 12 साल की उम्र में खूंखार चीते को मार कर  अपने अदम्य साहस का परिचय दिया वही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के प्रति समर्पण भावना से त्याग और बलिदान किया है आज के आधुनिक युग में वीरांगना झलकारी बाई के जीवन की प्रासंगिकता को हमें सार्थक करना होगा तभी उनके प्रति हमारी सच्ची आधारांजलि होगी। इस अवसर पर सर्वश्री हेमराज वर्मा, बंसीलाल वर्मा, दीपक मलोरिया, नरसिंह कुंडलवाल, गणेश वर्मा, ओमप्रकाश धीमान, कैलाश चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन मदनलाल धीमान ने किया एवं अंत में आभार जी.पी. टिकरिया ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
भवदीय 
*यतीन्द्र वर्मा*
राष्ट्रीय महासचिव 
अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ