गांधी परिवार से एसटीड सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस आंदोलित
देवेन्द्र यादव ने कहा भाजपा की केन्द्रीय सरकार कर रही बदले की भावना से काम
Yugkainsaf.page
*इंदौर (युग का इंसाफ न्यूज)/ पूर्व युवा कांग्रेस एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव आज अप्सरा होटल में अपनी एक पत्रकार वार्ता में बताया है कि राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी,राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी,राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी की भाजपा सरकार केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री श्री अमित शाह ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है,यह कार्यवाही भाजपा सरकार ने बदले की भावना से हटाई है और यह गांधी परिवार की जान के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ हैं। देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री स्व•श्री राजीव गांधी जी ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर बलिदान दिया*।
*आपने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने भी बदले की भावना से पूर्व प्रधानमंत्री स्व•राजीव गांधी जी की एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी उसका परिणाम यह रहा कि स्व•राजीव गांधी जी की हत्या हो गई। वहीं इस देश की आजादी में त्याग और बलिदान में गांधी परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की हत्या आरएसएस एवं भाजपा विचारधारा के नाथू राम गोड़से ने की थी मोदी एवं शाह हिटलर शाही नीती के तहत गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गईं हैं। जो गांधी परिवार देश के लिए शहीद हुआ है 24 घंटे आतंकियों के निशाने पर रहता है। ऐसे गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई जाना भाजपा की केंन्द्र सरकार का तुगलगी निर्णय पूरी तरह गलत है और गांधी परिवार की जान से खिलवाड़ करने जैसा है देश भर में सुरक्षा बढाई जा रही है लेकिन गांधी परिवार कि सुरक्षा वापस ले ली है यह उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा निर्णय वापस लिया जाए*।
*मैं आदरणीय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और कांग्रेस सरकार की रीति नीतियों के लिए काम कर रहा हूँ और भाजपा के पन्द्रह साल के कार्यकाल में सतत् आंदोलन सड़क पर किये हैं और भाजपा के बहूबलीयों से आमने-सामने कई बार मुकाबला किया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों के दबाव के बावजूद मैं विगत 15 वर्षों से संघर्ष करता आ रहा हूँ भारतीय जनता पार्टी की केंन्द्र में बैठी सरकार और भाजपा की उमा भारती,बाबूलाल गौर,शिवराज सिंह चौहान की सरकार के दौरान घोटाले भ्रष्टाचारियों और बहूबलीयों के खिलाफ लड़ा हूँ। कई बार लाठियां खाई है सैकड़ों बार जेल गया हूँ हजारों की संख्या में मैंने भाजपा के खिलाफ आंदोलन किये हैं और हमेशा भाजपा से डट कर मुकाबला करता रहूँगा मैं ना डरने वाला हूँ ना ही पीछे हटने वाला हूँ। मैं भाजपा के खिलाफ सतत् आंदोलन करता रहूँगा चाहें मुझ पर कितने भी प्रकरण दर्ज क्यों ना हो जाएं*।
*यादव ने आगे बताया कि आदरणीय सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी की एसपीजी सुरक्षा हटाएं जाने को लेकर आंदोलन की घोषणा 9 नवम्बर को करने की की गई थीं परन्तु अयोध्या मंदिर का फैसला आने के कारण मैंने यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया था तब गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौजूद सी•एसपी श्री* *डी•के•तिवारी,और थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा ने मौखिक रूप से मुझे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह का पुतला जलाने की मौखिक अनुमति दी थी और मौखिक रूप से कहा था कि 11 नवम्बर को प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला जला देना 11 नवम्बर को एसपी श्री अवधेश गोस्वामी सी एसपी श्री डी के तिवारी एवं थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा की मोबाईल से चर्चा हुई थी तब श्री तिवारी एवं श्री शर्मा ने कहा था कि हम पुतले पर पानी डालेगें और पुतला छीन लेगें जब पुतला जल गया तब तक सी एसपी श्री डी के तिवारी और पंढीनाथ थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थें सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक हम गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय यशवंत रोड सड़क पर बड़ी संख्या में उपस्थित थें तब धारा 144 के उल्लंघन में हमें पहले ही गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। पुतला जलाने का 9:30 बजे तक पुलिस इंतजार क्यों करती रही इसका जबाव भाजपा की मानसिकता वाले और आरएसएस और भाजपा के इशारे पर काम करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सीएसपी एवं थाना प्रभारी इसका जबाव दें मैं कानून का बहुत संम्मान करता हूँ दोनों पुलिस अधिकारीयों ने मुझे अंधेरे में रख कर मौखिक अनुमति पुतला जलाने की दी थी और फिर मेरे एवं मेरे साथी कार्यकर्ताओं पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस की धक्का मुक्की और डंडे चलाने के कारण मेरी छाती पर गंभीर चोट आई जिसके कारण मुझे एमवाय हाॅस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रसाशन यह बताएं कि 11 नवम्बर को कई बड़े बड़े कार्यक्रम और थाना सराफा का घेराव किया जाता है तो क्या यह धारा 144 का उल्लंघन नहीं था। यह स्पष्ट करें*।
*यादव ने कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी जान न्यौछावर कर सकता हूँ मैं सत्य बोलता हूँ और वही सत्य मैं करता हूँ चाहे मेरी जान क्यों ना चलीं जाएं। मैं भाजपा के खिलाफ सतत् आंदोलन करता रहूँगा मैं इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं गृहमंत्री श्री बाला बच्चन जी से भी मुलाकात कर चर्चा करूंगा इस पूरी घटना की जानकारी मैंने राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री दीपक बावरिया जी को भी दी है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्यवाही करूंगा*।
*आपने कहा कि 15 वर्षों से भाजपा शासन काल के दौरान भाजपा मानसिकता के शासन एवं प्रशासन के अधिकारी अभी भी भाजपा के इशारे पर बदले की भावना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही कर रहे हैं और बार बार अपनी पोस्टिंग इंदौर करवा लेते हैं और ये भाजपा की मानसिकता के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता के सहीं कामों की भी सुनवाई नहीं कर रहें हैं ऐसे अधिकारियों को हटाने के लिए मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री से भी प्रतिनिधिमंडल मिलेगा*।
*यादव ने आगे कहा कि गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाएं जाने के विरोध में मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा पूरे प्रदेश में सतत् धरना प्रदर्शन घेराव करूंगा और 18 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को सदबुद्धि देने के लिए पंढीनाथ चौराहे हनुमान मंदिर इंदौर पर सदबुद्धि यज्ञ रखूंगा जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह के नाम हवन कुंड में आहुतियां डालकर गांधी परिवार की ली गई एसपीजी सुरक्षा वापस देने के लिए भगवान से