झलकारी महोत्सव का आगाज

*स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती 1 दिसंबर को*
*कोली/कोरी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक एवं दशहरा-दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न*
इन्दौर / अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ बोरिया, राष्ट्रीय महामंत्री यतीन्द्र वर्मा ने अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा एवं कोली/कोरी समाज की वीरांगना झलकारीबाई की 187वीं जयंती अखिल भारतीय कोली समाज के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ  के तत्वावधान में 1 दिसम्बर को झलकारी महोत्सव के रुप में मनाई जाएगी, इस संदर्भ में कोली/कोरी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजनों की बैठक एवं दशहरा -दीपावली मिलन समारोह मध्यप्रदेश कोली/कोरी समाज के अध्यक्ष श्री अर्जुनसिंह शाक्यवार की अध्यक्षता में नेहरू पार्क, इंदौर में आयोजित की गई । बैठक में अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने झलकारी महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता के प्रथम आन्दोलन में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के कंधे से कंधा मिलाकर फिरंगी दुश्मनों को धूल चटाने वाली वीरांगना झलकारीबाई के त्याग, बलिदान, पराक्रम, शोर्यता से हमें प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देना है। शासन - प्रशासन महिला सशक्तीकरण की दिशा में अनेकानेक कदम उठा रहा है। हम महिला सशक्तीकरण  के लिए समाज की पांच उत्कृष्ठ समाजसेवी महिलाओं को वीरांगना झलकारी अलंकरण से अलंकृत करेंगे। इसी प्रकार समाज के महापुरुष एवं वीरांगना झलकारीबाई का स्वर्णिम इतिहास एवं उनकी गौरवगाथा जन-जन तक पहुंचे इस हेतु सामाजिक संदर्भ में राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। जिसमें देश व प्रदेश के ख्याति प्राप्त इतिहासकारों के व्याख्यान देंगे। श्री महावर ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई की जयंती 22 नवंबर को आती है, चूंकि प्रदेश के कई जिले एवं शहरों में झलकारी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं, इंदौर सांस्कृतिक राजधानी के रूप में माना जाता है, ऐसी स्थिति में सामाजिक बंधु अधिक से अधिक तादाद में झलकारी महोत्सव में शामिल होकर वीरांगना झलकारीबाई के प्रति अपनी आस्था प्रकट करें, इसी उद्देश्य को लेकर समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की सहमती से 1 दिसंबर 2019 को इंदौर में झलकारी जयंती महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए समाज के गौरव एवं भारत देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ जी कोविन्दजी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को आमंत्रित किया गया है।
*स्वजातिय जन प्रतिनिधि आमंत्रित*
 झलकारी जयंती महोत्सव में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के स्वजातिय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है
*झलकारी अलंकरण समारोह के लिए वायोडाटा आमंत्रित* 
अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ द्वारा समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें महिला सशक्तिकरण के तहत सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीरांगना झलकारी महोत्सव कार्यक्रम के तहत वीरांगना झलकारी अलंकरण समारोह में समाज की पांच उत्कृष्ट समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया जाना है, सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी समाज की उत्कृष्ट समाजसेवी महिलाएं प्रशासनिक, खेल, महिला समाजसेवियों से उनके वायोडाटा अपना सामाजिक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बायोडाटा अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यालय 14 महावर नगर अन्नपूर्णा रोड इंदौर -9 (मध्यप्रदेश) के पत्ते पर अति शीघ्र दो रंगीन फोटो के साथ भेजने का कष्ट करें, बायोडाटा व्हाट्सएप नम्बर 90096-77768 पर भेजे जा सकते हैं।
 *महासंघ की बैठक में सर्वश्री कैलाश संभरवाल, कमल धीमान, गणेश वर्मा, ईश्वर लाल सनोटिया, किरण पटेरिया, रीना पटेरिया, भूरु  चौहान, लक्ष्मीनारायण महावर, प्यारेलाल वर्मा सहित  बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
संचालन राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप खंडेलवाल ने एवं आभार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रहलाद टाटवाल ने माना।