महाराष्ट्र ब्राह्मण को. ऑपरेटिव बैंक घोटाले की खुल सकती है फाइलें,
इन्दौर (युग का इंसाफ) । इन्दौर पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन की बैंक जिसमें मिलिंद डायरेक्टर उस बैंक में 30 करोड से अधिक का घोटाला हुआ एक कथित घोटाले में श्रीमती महाजन के लिए निज सचिव वंदना महस्कर भी के पति भी थे आरोपो के घेरे में,
आम लोगों की जमापूंजी का मनमाने तरीके से बंदरबांट किये जाने के है आरोप।
*इंदौर भाई के बाद निशाने पर ताई*
पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान, इंदौर के बहुचर्चित महाराष्ट्र ब्राह्मण को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की भी होगी नये सिरे से जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई, बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने भी सीएम कमलनाथ को घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे।
कयास लगाए जा रहे है कि पेंशन घोटाले पर कैलाश विजयवर्गीय को घेरने के बाद सुमित्रा महाजन को घेरने की तैयारी में कांग्रेस