<no title>

*माननीय महामहिम राज्यपाल  श्री लालाजी टंडन से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एवम प्रदेश मैं अध्यनरत विद्यार्थियों के हितो के विषयों सहित देवी अहिल्या विश्व विद्यालय मैं व्यापत घोटालों को लेकर कांग्रेस के प्रतिनधिमण्डल ने भोपाल मैं मुलाकात की*
*________________________*
*(युग का इंसाफ)।    देश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक खंडेलवाल,प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया कि आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रमोद टंडन एवं भोपाल के पूर्व महापौर सुनील सूद के नेतृत्व मैं भोपाल स्थित राजभवन मैं माननीय महामहिम राज्यपाल श्री लालाजी टंडन से प्रदेश एवं इंदौर शहर मैं अध्यन करने वाले विद्यार्थियों के हितो के विषयों के साथ वर्तमान मैं विद्यर्थियों के लिए कौन कौन सी महत्वपूर्ण शिक्षा प्रणाली लागू की जाए उस हेतु ज्ञापन दिया..ज्ञापन मैं मांग करी है,वर्तमान पाठ्यक्रम रोजगार की आवश्यकता को ध्यान मैं रखकर अध्यन करवाये जाए,हर वर्ष पाठ्यक्रम को रिवाइज किया जाए,परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ स्किल डेवलपमेंट (इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बिंग,फिटर)आदि कोर्सो को डिग्री कोर्स के साथ ही अध्यन कराया जाए,विश्व विद्यालय एवं माह विद्यालय स्तर पर खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, विश्वविद्यालय मैं यूपीपीएससी, एमपीपीएससी, बैंक,रेलवे, के लिए होने वाली प्रतियोगी परिक्षा के लिए विश्व विधलाय मैं सेंटर खोलो जाए,क्योंकि कोचिंग सेंटर वाले इन प्रतियोगी परीक्षा मैं बैठने वाले विद्यार्थियों से लाखों रुपये की फीस लेते है,मध्यप्रदेश मैं स्थापित उद्योगिक इकाई एवं अन्य निजी संस्थाओं की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए वही पाठ्यक्रम को शिक्षा प्रणाली मैं जोड़ा जाए,प्रदेश के सभी शासकीय महा विद्यालय मैं छात्राओं के लिए महिला प्रसाधन मैं सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाए, इन सब विषयो के अलावा देवी अहिल्या विश्व विद्यालय मैं व्यापत घोटालों की शिकायत की जिस पर महामहिम राज्यपाल महोदय ने सभी विषयों और जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया*