इंदौर. हनीट्रेप का मामले में पांच महिलाओं सहित 6 लोग पुलिस की कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है, लेकिन इनके पुलिस की गिरफ्त में होने से इस मामले से जुड़े कई लोगों की सांसे फूल गई हैं। सूत्रों की माने तो इस मामले मंे दर्जनभर अधिकारी, बड़े नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और कुछ बड़े पत्रकार भी शामिल हैं। यह गिरोह इंदौर के निगम अधिकारी को ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपए की मांग के बाद सामने आया।
पुलिस के अनुसार 17 सितंबर मंगलवार को फरियादी इंदौर नगर निगम अधिकारी ने पलासिया थाने पर एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उसने बताया था कि पूजा (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल उससे तीन करोड़ रुपए की मांग कर रही है। इतनी बड़ी रकम मांगने के पीछे उसने एक वीडियो क्लिप को बताया, जो पूजा के पास थी। उसके पास यह वीडियो क्लिप कैसे आई इसकी पड़ताल में अनीता (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल की एंट्री हुई।
पूजा ने खुलासा किया कि अनीता उसकी मित्र है और करीब 8 महीने पहले उसी ने नगर निगम अधिकारी से उसकी मुलाकात करवाई थी। इसी मुलाकात के बाद पूजा और निगम अधिकारी मोबाइल के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में रहने लगे। जब उसे लगा कि अधिकारी अब उसके जाल में फंस चुका है तो उसने उससे मुलाकात का ऑफर रख दिया। उसके फोर्स करने पर अधिकारी मुलाकात के लिए तैयार हो गया। मुलाकात की इसी कड़ी में मोना की एंट्री हुई।
भोपाल के एक कॉलेज में बीएससी पढ़ने वाली मोना मूलत: राजगढ़ जिले की रहने वाली है। वह एक साल पहले पूजा के संपर्क में आई थी। जब वह निगम इंजीनियर से मिलने इंदौर आई तो माेना उसके साथ थी। यह मुलाकात कुछ ज्यादा ही क्लोज थी। उसने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया और भोपाल लौट गई।